सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है मनोनीत पार्षदों की सूची

सितंबर के पहले सप्ताह में आ सकती है मनोनीत पार्षदों की सूची

 

राजनांदगांव: राज्य में सरकार बनने के बाद से नगरीय निकायों में मनोनीत पार्षद (एल्डरमैन) बनने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में होड़ चल रही है। कालेज व स्कूलों में प्रबंधन समितियों में अध्यक्षों के मनोनयन के बाद यह दौड़ और तेज हो गई है। दावेदार कार्यकर्ता जिला संगठन के पास पहले ही आवेदन दे चुके हैं। कई ने तो सीघे रायपुर तक पहुंच लगाकर अपना दावा पेश किया है। दावेदारों के नामों पर मंथन के लिए 29 अगस्त को जिला भाजपा के कोर ग्रुप की बैठक प्रस्तावित है। उसमें नामों पर अंतिम निर्णय किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सितंबर के पहले सप्ताह में सूची जारी की जा सकती है।

 

लगभग चार माह बाद नगरीय निकायों में चुनाव होना है। उसके पहले मनोनीत पार्षदों की घोषणा की जानी है। इसके लिए काफी पहले से ही कार्यकर्ताओं के नाम जिला संगठन के पास आ चुके हैं, लेकिन प्रदेश स्तर पर इसकी प्रक्रिया रोककर रखने कहा गया था। हाल ही में जिला संगठन को फिर से नामों पर विचार कर पैनल बनाकर सूची बनाने कहा गया। उसके बाद से जिला संगठन में कवायद शुरू हो गई है। नगर निगम राजनांदगांव, नगर पालिका डोंगरगढ़, नगर पंचायत डोंगरगांव व छुरिया को मिलाकर कुल 22 एल्डरमैन बनाए जाने हैं। इसके लिए सभी दावेदार सकरत कर रहे हैं।

 पहले ही छंट चुके हैं नाम

सप्ताहभर पहले तक एल्डरमैन के लिए दावेदारों की सूची काफी लंबी थी। उनमें शामिल कई कार्यकर्ताओं को कालेज व स्कूलों में प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया जा चुका है। इस कारण दावेदारों के नाम पहले से ही छंट चुके हैं। अब शेष नामों पर ही विचार कर कोर ग्रुप अंतिम निर्णय करेगा। यही कारण है कि इसमें अब ज्यादा समय नहीं लगने की बात कही जा रही है। एल्डरमैनों की घोषणा अगले माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि संभावित नामों पर विचार किया जाना है। इसके लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठककर चर्चा की जाएगी। उसके बाद ही नामों को अँतिम रूप दिया जा सकेगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments