इंदिरा नगर व राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

इंदिरा नगर व राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

 

 

राजनांदगांव :  नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता आज सुबह तकनीकि अधिकारियों के साथ इंदिरा नगर तथा राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का जायजा लेकर कचरा पृथककरण की जानकारी ली तथा अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण एवं प्रस्तावित एसटीपी निर्माण के लिये स्थल निरीक्षण किये। 

 आयुक्त श्री गुप्ता इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर एवं राजीव नगर एसएलआरएम सेन्टर का क्रमशः निरीक्षण कर सेन्टर प्रभारी से कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर प्रतिदिन गीला सुखा कचरा पृथककर गीला कचरा से खाद बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीट में डले कचरा की निर्धारित समयावधि में पल्टी करे, समयावधि के पश्चात कार्य न करे, खाद बनाने मंें कोताही न बरते। वर्तमान में वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर खाद का विक्रय करे खाद के लिये निजी उद्यान, घर की बागवानी हेतु उपयोग करने लोगों को जानकारी देवे। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदी कचरा संग्रहण के दौरान लोगों को घर में ही कचरा पृथककरण कर देने समझाईस देवे, उन्हे बताये कि जिला एवं सुखा कचरा अलग अलग डिब्बा में रखे तथा बतावे कि कचरा गाडी आने पर ही स्वच्छता दीदीयों को कचरा देवे, घर के आस पास व नाली में कचरा न डाले। उन्होंने प्रभारी से कहा कि सतप्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करे, जिनके द्वारा लंबे समय से यूजर चार्ज नही दिया जा रहा है, वहा वार्ड प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के साथ जाकर वसूली करे। इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को भी निर्देशित किये। 

 आयुक्त श्री गुप्ता निरीक्षण के दौरान गौरव पथ में समता भवन के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत नाला निर्माण के लिये स्थल निरीक्षण कर कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके से कहा कि जल्द नाला निर्माण प्रारंभ कराये, जिससे पानी निकासी की समस्या दूर हो सके और पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने एसटीपी निर्माण के लिये प्रस्तावित स्थल मोहारा नाला के पास एवं पारीनाला के पास जायजा लेकर नाला से पानी आने की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके ने बताया कि मोहारा नदी व पारीनाला में गंदा पानी आने रोकने एसटीपी का निर्माण किया जाना है, जिसके लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। पारीनाला के पास 15 एमएलडी प्लांट निर्माण किया जायेगा जिसमें रेल्वे पटरी पार के ढाबा, चिखली, गौरीनगर आदि क्षेत्र से नाले के माध्यम से पानी प्लांट में आयेगा, इसी प्रकार मोहारा के पास 26 एमएलडी के प्लांट में गोकुल नगर, आर.के.नगर, आशा नगर, इंदिरा नगर, नंदई आदि क्षेत्र के नाला का पानी प्लांट में आयेगा, जिसका शोधन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शासन स्वीकृति पश्चात कार्य प्रांरभ किया जायेगा। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि शासन स्वीकृति पश्चात जल्द प्रक्रिया कर प्राथमिकता से कार्य कराया जावे, ताकि नाला का गंदा पानी नदी नाला में न जावे। उन्होंने शेष निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्र.सहायक अभियंता श्री दीपक महला, उप अभियंता श्री तिलक राज ध्रुव, स्वच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments