वन्यजीवों को मिली ऐतिहासिक आजादी, छत्तीसगढ़ में पहली बार आजाद हुए जब्त किए गए चार मॉनिटर लिजार्ड

वन्यजीवों को मिली ऐतिहासिक आजादी, छत्तीसगढ़ में पहली बार आजाद हुए जब्त किए गए चार मॉनिटर लिजार्ड

रायपुर : छत्तीसगढ़ के इतिहास में शायद यह पहली बार है कि किसी न्यायालय प्रकरण में जब्त किए गए वन्यप्राणी को वापस उनके रहवास में छोड़ा गया है. मामले की जानकारी देते हुए वन्यजीव प्रेमी नितिन सिंघवी ने बताया कि अभी तक किसी भी न्यायालय प्रकरण में जब्त किए गए वन्यप्राणी को जू में रख दिया जाता था. न्यायालय में प्रकरण लंबित रहने के कारण उन्हें वापस वन में छोड़ने का कोई प्रयत्न नहीं किया जाता था. वन्यजीवों को आजीवन जू में ही रहना पड़ता था.

सिंघवी ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) से निवेदन किया कि केंद्रीय जू अथॉरिटी की गाइडलाइंस के अनुसार ऐसे जब्त वन्य प्राणियों को कोर्ट की अनुमति लेने के बाद छोड़ा जा सकता है और उन्हें छोड़ा जाना चाहिए. इसके पश्चात प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) ने वन विभाग के मैदानी अमले में पदस्थ समस्त अधिकारियों को पत्र लिखकर जब्त वन्य प्राणियों को न्यायालय से अनुमति लेकर वन क्षेत्र में छोड़े जाने के आदेश जुलाई में जारी किये.

30 जून 2024 को रायपुर वन मंडल ने विधि द्वारा संरक्षण प्राप्त शेड्यूल-1 के चार मॉनिटर लिजार्ड जब्त किए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चेकिंग के दौरान ये जब्त किए गए थे. इन्हें नंदनवन जंगल सफारी नया रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया. डायरेक्टर जंगल सफारी द्वारा 23 जुलाई को इन वन्य प्राणियों का स्वास्थ्य जांच कर, वनमंडल अधिकारी रायपुर को पत्र लिखकर चारों मॉनिटर लिजार्ड (Monitor Lizards) को छोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा. वन मंडल अधिकारी रायपुर ने कोर्ट से अनुमति लेने के पश्चात चारों मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizards) को उचित रहवास में छोड़ दिया है. सिंघवी ने वन विभाग को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि पूर्व में जब्त सभी स्वस्थ और छोड़े जाने योग्य वन्य प्राणियों को वन विभाग शीघ्र ही वन क्षेत्र में छोड़ देगा एंव भविष्य में भी वन्य जीवों के हित में कार्यवाही करेगा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments