भारत महाबंद के समर्थन में विशाल रैली एवं ज्ञापन

भारत महाबंद के समर्थन में विशाल रैली एवं ज्ञापन

 

बालोद : छत्तीसगढ़ सर्व समाज संघ तहसील डौण्डी लोहारा के तत्वाधान मे डौण्डी लोहारा मे यह ऐतिहासिक विशाल महारैला लगभग दो कि०मी० लंबा था जिसका एक दिन पूर्व ही आसपास के गांव मे मुनादी करा दी गई थी डौण्डी लोहारा तहसील के लगभग सभी गांव से सभी समाज के महिला व पुरुष इस महारैली में शामिल हुए 

  इस महाबंद में डौण्डी लोहारा में परचून की दुकान भी नहीं खुला था कुछ शासकीय संस्थाएं ,बैंक व पोस्ट ऑफिस ही चालू था जिसमें ग्राहकों की मौजूदगी आम दिनों से बहुत ही कम था

 नारों के साथ डौण्डी लोहारा के गोंडवाना सामाजिक भवन से 10:00 बजे चली यह रैली 1:00 बजे तक इनके गगनभेदी नारों से गूंजायमान होता रहा रैली में सम्मिलित उत्साही सदस्य अपने झंडों के साथ नारा लगाते हुए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नए बस स्टैंड में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ 

     जुलूस मे विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर,नवाब जिलानी,गैदसिह सिंह ठाकुर, वह अन्यान्य कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

1:00 या रैली नए बस स्टैंड में आमसभा मे तब्दील हो गया जहां पर नेम सिंह ठाकुर शा.से. अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष विश्वनाथ गोटा सर्व समाज डौंडी लोहारा दिलीप मेश्राम जिला अध्यक्ष बौद्ध समाज जिला बालोद झुमक परसाई ब्लॉक अध्यक्ष भारतीय ह. ह. समाज श्री जागेश्वर दर्रो जनपद सदस्य डौंडी लोहारा श्री गणेश राणे पूर्व जनपद सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष ह.ह.समाज दिलीप बघेल सामाजिक कार्यकर्ता गेंद सिंह ठाकुर किसान अध्यक्ष श्री नवाब जिलानी छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा श्रीमती संगीता बर्थडे ग्राम सिवनी श्रीमती रत्ना मेश्राम ग्राम शहगांव श्री प्रदीप मिश्रा प्रेम कुंजाम जिला संयोजक सर्व समाज व प्रवक्ता गैदसिंह ठाकुर अध्यक्ष किसान संघ व अन्य प्रवक्ताओं ने सभा को संबोधित किया और इस रैली के कारण और उद्देश्यों पर अपना-अपना विचार व्यक्त किया वक्ताओं के ओजपूर्ण विचारों पर वहां उपस्थित श्रोताओं बीच-बीच में नारों व तालियो से सभा के उत्साह को बनाए रखा शाम 5:00 बजे तहसीलदार को ज्ञापन देने के साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति हुई









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments