डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजनापुर के आसपास ग्रामीणों को बुधवार तड़के सुबह तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल व्याप्त है।
ग्रामीण के अनुसार बुधवार सुबह जब वह काम करने के लिए अपने खेत पर गए था, तो तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ खेत में देखा गया, जिसके पद चिन्हों को उन्होंने मोबाइल में तस्वीरे ली। बताया जा रहा है कि ग्राम बिजनापुर निवासी रघु वर्मा पिता हीरामन वर्मा रोज की तरह अपने खेत में बुधवार सुबह काम करने के लिए गया था, तभी उसे दो बच्चों के साथ एक मादा तेंदुआ खेत में दिखी, जिसे देखते ही वह डर के कारण खेत से घर वापस आ गया, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने मित्रों को मोबाइल के जरिए फोटो भेज कर दी।
खेत में तेंदुआ देखे जाने की खबर मोबाइल द्वारा फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं वन विभाग की एसडीओ पूर्णिमा सिंह राजपूत ने फोटो में पैरों के निशान को देखकर तेंदुआ होने की पुष्टि की है। उन्होंने एक टीम भेजकर गांव के आसपास स्थित खेत व घनी झाड़ियां में तेंदुआ की तलाश शुरू कर दी है। किंतु समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ वन कर्मियों की पकड़ से बाहर है।
Comments