छुईखदान: एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया गया था, जिसमें आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में पूरे भारत बंद की घोषणा की थी, जिसे लेकर आज छुईखदान पूर्णता खुल रहा, यहां किसी भी राजनीतिक दल या सामाजिक संस्थाओं ने व्यवसाईयों के बीच जाकर आह्वान नहीं किया था, जिसे लेकर नगर में दो तरफा वातावरण बना रहा कि बंद करें या नहीं करें। इसी बीच रात में चेंबर ऑफ कॉमर्स का व्यापार नहीं बंद करने का ऐलान को लेकर छुईखदान के व्यापारी असमंजस में रहे और उन्होंने अंत में निर्णय लिया कि हम दुकानें बंद नहीं करेंगे, जिसके कारण आज संपूर्ण व्यापारी संघ चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर अपनी व्यवसाय को खुला रखें और नगर में किसी प्रकार से बंद का असर नहीं हुआ।
Comments