कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई संपन्न, सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने बनाई जा रही है नई कार्ययोजना

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक हुई संपन्न, सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने बनाई जा रही है नई कार्ययोजना

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) की तृतीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें सहकार से समृद्धि के तहत जिले के सहकारी समितियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने नई कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत आगामी 15 सितंबर तक सहकारी समिति के माध्यम से जिले में पहली बार तीन सोसायटी द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि सेंटर का संचालन किया जाएगा।।जिसकी प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त प्रधानमंत्री जन औषधि सेंटर का संचालन अमेरा,वटगन एवं लाहोद में किया जायेगा। इसके साथ ही 85 सहकारी समितियो में कॉमन सर्विस सेंटर का भी संचालन करने हेतु तैयारी की जा रही है। वर्तमान में 53 केन्द्रों में संचालन आरंभ किया गया है। शीघ्र ही सभी पैक्स समितियों में ग्रामीणों को कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधा उपलब्ध होगी। उक्त बैठक में पैक्स कम्प्यूटराईजेशन,प्रत्येक माह 05 नवीन बहुद्देशीय पैक्स समिति, दुग्ध, मत्स्य सहकारी समितियों के गठन करना, पैक्स में वृहद अनाज भंडार केन्द्र की स्थापना, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन, पेट्रोल/डीजट रिटेल ऑउटलेट का पैक्स समितियों में सीसी-2 वर्ग अंतर्गत स्थापना करना,प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र,राष्ट्रीय स्तर की निर्यात, जैविक,एल एवं बीज सहकारी समितियों में सदस्यता लेने एफपीओ का गठन की प्रगति, सामान्य सेवा केन्द्र की स्थापना की समीक्षा की गई है। जिले के भरसेला, बलौदाबाजार,रिसदा, लटुवा, गोढ़ी (टी), दामाखेड़ा चौरेंगा,खोखली,समितियों द्वारा भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता,भरसेला, लटुवा, गोढ़ी (टी), दामाखेड़ा चौरेंगा समितियों द्वारा राष्ट्रीय आर्गेनिक सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता एवं भरसेला व लटुवा द्वारा राष्ट्रीय निर्यात सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्यता प्राप्त कर ली है। जिन्हे कलेक्टर दीपक सोनी ने सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने निरंतर सकारात्मक पहल करते हुए सहकारिता के उन्नयन हेतु समिति पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया.कलेक्टर श्री सोनी ने कहा सहकार से समृद्धि की अवधारण अनुरूप जिले में सहकारिता से संबद्ध अमले को जनसाधारण तक सहकारिता के प्रसार कर समितियों के कुशल संचालन एवं कार्यो में विविधता ला कर अपने आय में वृद्धि करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बैठक में सहायक संचालक कृषि नारद भारद्वाज, उप संचालक पशुपालन नरेन्द्र सिंह,सहायक संचालक मत्स्य विभाग विनोद कुमार वर्मा नोडल अधिकरी जिला सहकारी बैंक अविनाश शर्मा,संयोजक सचिव डीसीडीसी उप आयुक्त सहकारिता विभाग सुरेन्द्र कुमार गोड़ सहित विभिन्न सहकारी समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments