उपरवाह : जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खैरझिटी में हो रहे नहर नाली निर्माण का अब तक जाँच नही होने पर ग्रामीणों ने नराजगी जताई है। 1 जुलाई को जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि ग्राम खैरझिटी में 2 करोड़ 22 लाख कि लागत से नहर नाली (केनाल) का निर्माण हो रहा है। जो गुणवत्ताहिन से पट चूका है। कांकरिटीकरण अभि से उखड़ रहा है। निर्माण में सही मेटेरियल का उपयोग भी नही किया गया है। जानकार व अनुभवी मिस्त्रीयो द्वारा काम कराना छोड़ गाँव के हीं लोकल मिस्त्रीयो द्वारा काम कराया गया है। जिसकी जाँच कर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही कि मांग कि गई थी। निर्माण का काम हो रहा था। जुलाई माह में हीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भी इसकी शिकायत कि गई थी। डॉ रमन सिंह ने जाँच कराने आश्वासन दिया गया था। पर अब तक इसकी कोई जाँच नही हुई और नं हीं कोई कार्यवाही। आज राजनांदगाव एसडीएम अतुल विश्वकर्मा को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 10 दिनों में जाँच प्रक्रिया नही होती है तो सभी कार्यकर्त्ता व ग्रामीण अनशन पर बैठेंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन कि होंगी।
ठेकेदार को बचाने का काम कर रहे है जिला प्रशासन, अब अनशन कि तैयारी - तिलेश्वर
युवा भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि कलेक्टर को जाँच कराने आवेदन दिए दो माह बीतने को है। लेकिन अभी तक खैरझिटी नहर नाली जाँच कि प्रक्रिया शुरू नही हुई है। इससे साफ होता है कि ठेकेदार को बचाने में जी जान लगा दी गई है। 10 दिनों में जाँच प्रक्रिया शुरू करने एसडीएम से मिले है। जाँच प्रक्रिया शुरू नही होती है तो अनशन पर बैठेंगे।
Comments