आज राजनांदगांव एनएसयूआई ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को रिहा करने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया

आज राजनांदगांव एनएसयूआई ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को रिहा करने के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया

राजनांदगाव : आज छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के आवाहन पर राजनांदगांव एनएसयूआई ने, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी एवं एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रिहा करने के लिए राज्यपाल के नाम राजनांदगांव कलेक्टर को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा।

 एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा ने कहां की गत दिवस 10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा बलौदाबाजार मे धरना प्रदर्शन एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें आगजनी जैसे भयानक घटना घटी जिसमें आमजन सहित सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला जहां पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी थी उसके बजाय पुलिस ने निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी को गिरफ्तार करने में जुट गई है। जो कि सरकार और प्रशासन के क्रियाकलाप पर प्रश्न खड़ा करता है बीते दिनों हमारे छात्र संगठन एनएसयूआई के एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनके परिजनों को पुलिस द्वारा धमकाया जाने और दबाव पूर्वक बयान दर्ज करवाए जाने की शिकायतें भी सामने आई है। जो की सरकार की बहुत ही ओछी राजनीति को दर्शाता है जिसका एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है।

 विधानसभा अध्यक्ष उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि आज तक छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना नहीं घटी थी जब किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि को टारगेट करते हुए उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र कर उन्हें फसाया जाए जो की भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश ने देखा है। जबकि पुलिस प्रशासन के पास ऐसी कोई ठोस सबूत नहीं है जो विधायक देवेंद्र यादव को वही धारा 160 के तहत उन्हें बयान दर्ज कराने हेतु बलौदा बाजार थाना लाया गया और बलोदा बाजार आगजनी प्रकरण में आरोपी बनाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो की प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने विपक्ष की ओर मोड़कर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है जो की निंदनीय है।

 ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा और जिला महासचिव शशांक डोंगरे ने कहा कि छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है जहां इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है अब प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था पर एक कालीख के समान है हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए अन्यथा हमारा छात्र संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

  उक्त ज्ञापन सोपने के दौरान मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा, विधानसभा अध्यक्ष उज्ज्वल निर्मलकर, ब्लॉक अध्यक्ष साहिल वर्मा, जिला महासचिव शशांक डोंगरे, हिमांशु सोनोटिया, होलेंद्र राजपूत, लोमस रजक, मुकुल सोनवानी, आदर्श विश्वकर्मा, मयंक साहू, मयंक साहू, गणेश वैष्णव, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments