राजनांदगांव :संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं ज़िला आयुष अधिकारी राजनांदगाँव के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 23/08/2024 दिन शुक्रवार को एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन, जिसमें निःशुल्क आयुर्वेद एवम् होम्योपैथी शिविर का आयोजन व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा का वितरण चिरचारी खुर्द, विकासखंड छुरिया, ज़िला राजनांदगाँव में किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान भोलाराम साहू विधायक ख़ुज्जी, श्री गिरधारी लाल साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमरदा, श्री डुमेश्वर साहू पूर्व जनपद सदस्य, कमता प्रसाद साहू उपाधयक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुमरदा, श्रीमति चित्ररेखा साहू सरपंच ग्राम पंचायत चिरचारी खुर्द, कृष्ण कुमार साहू अध्यक्ष ग्राम विकास समिति चिरचारी खुर्द, श्री राजकुमार सिन्हा, श्री पूरन नेताम, श्री हरिराम पुजारी,श्री देवेंद्र कुमार साहू, श्री ऐद्रं कुमार साहू ग्राम पटेल एवं ग्राम के समस्त पंचगण व ग्राम के गणमान्य नागरिकों, शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, डॉ वर्षा नागवंशी विशेषज्ञ चिकित्सक,डॉ तपेश्वर सिंह, डॉ हर्षा चौरसिया, के द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना कर किया गया।
जनप्रतिनिधियो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराकर शासन के योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुँचाने के प्रयासों को खूब सराहना किया ।
इस शिविर में कुल 467 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें लोगों को नि:शुल्क आयुर्वेद / होम्योपैथी औषध एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया ।
निःशुल्क औषधि वितरण के साथ ही शिविर में निःशुल्क बी पी की भी जाँच किया गया ।
इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, डॉ वर्षा नागवंशी, डॉ तपेश्वर सिंह, आदि आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ हर्षा चौरसिया,होमियोपैथी चिकित्सा अधिकारी, देवदास साहू, बसंत राजपूत, धीरजी राम सिंन्हा, भारत सूर्यवंशी सूर्यवंशी, आदि आयुर्वेद फ़ार्मासिस्ट, तोमन लाल ठाकुर, दीपक कुमार कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, रूपेश कुमार, औषधालय सेवक, शंकर लाल कंवर, तेजपाल यादव, श्री छगन राम वर्मा (योग प्रशिक्षक)इत्यादि ने अपनी सेवाये दी ।
Comments