राजनांदगाव : छात्र युवा मंच द्वारा जिला ग्रंथालय स्टेट स्कूल राजनांदगांव में पूर्व सांसद एवं वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मधुसूदन यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मधुसूदन यादव जी ने कहा कि रक्तदान ही जीवनदान है जिसमें 57 रक्त वीरों ने रक्तदान किया गया जिसमें राजनांदगांव बनेगा रक्त वीरों का शहर छात्र युवा मंच द्वारा अपना 98 रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें प्रदेश संयोजक माननीय श्री नागेश यदु जी अपना 50 वा रक्तदान किया प्रदेश प्रमुख श्री चंद्रा भान janghel जी ने अपना 19 वा रक्तदान किया प्रदेश सह प्रमुख लोकेश बारापात्रे जी ने अपना 18 व रक्तदान किया प्रदेश महामंत्री राजू साहू ने अपना 12 वा रक्तदान किया जिसमें और भी रक्त वीर उपस्थित माधव साहू, दीपक देवांगन अमित यादव ,लव साहू भागवत वर्मा, जितेंद्र साहू, संजय साहू ,अशोक यादव, चंद्रशेखर तिवारी, धर्मेंद्र साहू ,कृष्णकांत साहू ,महेंद्र nagpure, खेमचंद साहू, पुरुषोत्तम यदु ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित यह जानकारी तुलाराम नंदनवार द्वारा दी गई.
Comments