छुरिया:- छत्तीसगढ़ शासन के जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राजनांदगांव जिले के छुरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम बेंदाड़ी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू जिला पंचायत अध्यक्ष राजनांदगांव, अध्यक्षता श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव जनपद पंचायत अध्यक्ष छुरिया, कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार छुरिया एवं भाजपा नेता एमडी ठाकुर जी,भाजपा महामंत्री श्री संजय सिन्हा, कामता प्रसाद साहू,टीकम साहू एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस शिविर में विभाग प्रमुखों द्वारा शासन की योजनाओ के बारे ग्रामिणों को जानकारी देकर लाभ उठाने की अपील की गई। इसी तारतम्य में वन विभाग की तरफ से परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी श्री अनिल बम्बाडे ने कहा कि जनजमस्या निवारण शिविर का उद्देश्य यही है कि शासन प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरुरत , मांग को यथा संभव समाधान करना है ताकि जरूरत मंद व पात्र हितग्राहियों के व जनहित के मुद्दे का निराकरण किया जा सके। उन्होंने जनसमुदाय को वन एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मानव को ममता के साथ पालने वाली प्रकृति को भारत देश की सनातन संस्कृति में " मां " कहकर संबोधित किया जाता है। प्रकृति ही सृष्टि का श्रृंगार करती है, प्रकृति ही मानव का उद्धार करती है। ऐसे में मानव का कर्तव्य बन जाता है कि वह भी प्रकृति का संरक्षण करे।
निज स्वार्थ के कारण इंसान जंगलों की कटाई में लगा हुआ है जो मानवता के भविष्य को संकट के गर्भ में धकेल रहा है। साथ ही वन विभाग द्वारा योजनांतर्गत बिगड़े वनों का सुधार,पथ वृक्षारोपण, मिश्रित वृक्षारोपण,बांस वृक्षारोपण, निशुल्क पौधा वितरण और अन्य रोजगार मूलक कार्य किए जा रहे हैं। हरियाली प्रसार योजना, किसान मित्र योजना ,बांस बाड़ी योजना जिससे ग्रामीण परिवारों के एक सदस्य को एक वित्तीय वर्ष में 150 दिन का रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इस शिविर में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उपवन मंडल अधिकारी श्री योगेश कुमार साहू जी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया श्री कृष्ण कुमार सोनी जी, श्री आदिल अहमद जी, श्री कय्यूम खान जी, रेंजर श्री चंद्रवंशी जी, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कमलनारायण साहू जी,कमेल जी,दीलीप नेताम जी, एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हारुन मानिकपुरी उपस्थित रहे।
Comments