23 अगस्त से 10 सितम्बर तक विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने आईईसी कैम्प का होगा आयोजन

23 अगस्त से 10 सितम्बर तक विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने आईईसी कैम्प का होगा आयोजन

 

 

खैरागढ़ 22 अगस्त 2024 :  जिले के पीवीटीजी ग्रामों में पीएम जनमन योजना के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने जनपद पंचायत छुईखदान के सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने पीवीटीजी बसाहटों में पीएम जनमन योजना अंतर्गत विभागवार प्रगति की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम जनमन योजना के तहत शामिल योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पीवीटीजी परिवारों तक पहुंचे। उन्होंने पीएम जनमन योजना के तहत बैगा परिवारों को आधार कार्ड, राशनकार्ड, पेयजल, जनधन खाते, विद्युत आदि मिल रही सुविधाओं के संबध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जनपद पंचायत परिसर में कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा की राज्य में द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान 23 अगस्त से 10 सितंबर 2024 के मध्य पीवीटीजी निवासरत जिलों एवं बसाहटों में आईईसी कैम्प चलाया जायेगा, ताकि पीवीटीजी सदस्यों को एवं उनकी बसाहटों में शिविर के माध्यम से शेष सदस्यों को आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन इत्यादि से संतृप्त किया जा सके। इसके साथ ही आवश्यक सुविधाएं जैसे पक्का आवास, संपर्क सड़के, विद्युतीकरण, पेयजल इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराने में गति लाई जा सके। उन्होंने बताया की इस अभियान के दौरान सितम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में माननीय प्रधानमंत्री जी का पीवीटीजी राज्यों के लाभार्थियों के साथ संवाद का कार्यक्रम भी आयोजित है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर, श्रीमती सुमन राज, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, सहायक आयुक्त आदिवासी श्रीकांत देव, उप संचालक कृषि श्री राजकुमार सोलंकी, लोक स्वास्थ्य मंत्री विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एसपी सोनवाने, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री आर के जमुलकर, लीड बैंक मैनेजर श्री आशीष शारादे, जनपद पंचायत छुईखदान के सीईओ श्री रवि सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी ग्राम सचिव उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments