राजनांदगाव: आम जनता की परेशानी बढ़ाई अंदर बीच मोतीपुर ममता नगर के बीच में बना हु है जी आए दिन परेशानी आते रहती है वहां से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं सुबह जो की आज उनको जाने में बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा कई बच्चे तो स्कूल ही नहीं गए लेट हो गया कई लोगों की गाड़ियां बंद हो गई ना वहां का वार्ड पार्षद आकर देखा और न अधिकारी ना अधिकारी ध्यान दिए बिन बरसात पानी नहीं गिरा लेकिन अंदर बीच में अंदर बीच इतना पानी कहां से आया बिन बरसात के पानी जमा हुआ अंदर बीच में जमा हुआ नगर निगम के अधिकारी ने आकर नहीं देखे छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाने वालों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ा गाड़ियां बंद हो गई दो-तीन घंटे और गाड़ियों को चालू करने में लग गया ऐसे में आए दिन परेशानी आते रहती है लेकिन अधिकारी और पार्षद को कोई ध्यान नहीं है आम जनता की परेशानी को लेकर लोगों ने कैसे-कैसे परेशानियां सामना
करना पड़ता है जो कि मजदूर काम में जाने वाले आम जनता की परेशानी बढ़ गई ऐसे ही चला रहा तो प्रशासन के लोग देखते रहते हैं छोटे-छोटे बच्चे वहां से साइकिल से पैदल भी जाते हैं और गाड़ियां वहां से बड़ी-बड़ी ट्रक बसें भी चलते रहती है छोटे बच्चों लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता और पार्षद को भी ध्यान नहीं रहता आम जनता को परेशानी ऐसे में सामना करना पड़ा है क्या यही प्रशासन है ऐसे में स्कूली बच्चों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है आने जाने में बहुत दिक्कत होती है आम जनता
बंसी ठाकुर अभिराज भानु देवांगन देव चंद्रवंशी सावन कांबडे विकास गजभिये और भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे लोग स्कूल के बच्चों को बहुत परेशानी झेलना पड़ा



Comments