जिले में एनआरएलएम जुड़े 1690 लखपति दीदीयों को किया गया सम्मानित 

जिले में एनआरएलएम जुड़े 1690 लखपति दीदीयों को किया गया सम्मानित 

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलौदाबाजार सुश्री दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज विकासखण्ड और कलस्टर स्तर पर 1690 लखपति दीदीयों को सम्मानित किया गया। जिसमें इसी कड़ी में विकासखण्ड बलौदाबाजार में 65 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 27लाख 50हजार बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है. विकासखण्ड भाटापारा में 44 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 14लाख बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

विकासखण्ड कसडोल में 56 स्व-सहायता समूह को 97लाख 40हजार बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है, विकासखण्ड पलारी में 55 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 26लाख बैंक ऋण वितरण एवं 320 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया तथा विकासखण्ड सिमगा में 57 स्व-सहायता समूह को 1करोड़ 15लाख 50हजार, रूपये का बैंक ऋण वितरण किया गया एवं 410 लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के जलगांव से देश भर के लखपति दीदीयों को वर्चुवल माध्यम से संबोधित किया। इस कड़ी में जिले में विभिन्न बैंको के माध्यम से 277 महिला स्व सहायता समूहो को पांच करोड़ अस्सी लाख चालीस हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया साथ ही रिवाल्विंग फंड एवं सीआईएफ का वितरण किया गया तथा 1690 नई लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर जनपद पंचायत बलौदाबाजारअध्यक्ष श्रीमति सुमन योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जनपद सदस्य राजाराम ध्रुव, सीईओ जनपद बलौदाबाजार सुरेष कंवर, एल.बी.एम बिनय चौहान,बैंकर्स एवं पीआरपी सहित महिला स्व-सहायता समूह की दीदियाँ उपस्थित रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments