डोंगरगढ : श्री महाकालेश्वर शिव भक्त सेवा समिति के द्वारा डोंगरगढ़ में इस बार हलहष्ठी का आयोजन बड़ी जोर से हुआ। समिति के द्वारा बरसात को देखते हुवे वाटर प्रुफ पंडाल बनाया गया, जिसमें पंडित धर्मेंद्र दास वैष्णव ने सभी को कथा का रसपान कराते हुए बताया कि हलहष्ठी पर्व भादो मास के कृष्णपक्ष के छटी तिथि को मनाया जाता हैं। इसी दिन भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुवा था, जिनका शस्त्र हल होता है, इसलिए आज के दिन माताएं जिस स्थान पर हल चला होता, उस स्थान पर नहीं जाती हल से जूता हुआ कोई भी पदार्थ ग्रहण नहीं करती हैं। आज के दिन हलहष्ठी मैया के साथ बलदाऊ जी और कृष्ण जी का पूजन होता हैं। आज के दिन महिश के दूध-दही, घी से पूजन करते है। छः-छः प्रकार के सामाग्री को इकट्ठा कर माताएं महाराज जी से या स्वयं 6 प्रकार की कथा पड़ती वा सुनती है, ऐसा करने से जिन माताओं के संतान नही होते है, उन्हें संतान की प्राप्ति होती हैं तथा जिनके संतान होते है, उनके संतान को दीर्घायु की प्राप्ति होती है। समिति के अध्यक्ष बोहरण लाल वर्मा एवं सचिव धनराम वर्मा ने बताया कि इस वर्ष भगवान शिव के प्रांगण में ये पहली हलहष्ठी है, यदि माताओं-बहनों और गांव के प्रमुख लोगों का सहयोग रहा है, हर वर्ष इससे भी बेहतर आयोजन करेंगे, ताकि गांव के ज्यादा से ज्यादा माता लोग भगवान शिव के प्रांगण में पूजा-अर्चना कर अपने मनोरथ पूर्ण कर सके।
Comments