परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा: गणेशोत्सव वैसे तो धुमधाम से पुरे देश में मनाया जाता है। और इनकी तैयारी में हर वर्ष लोग गणेशोत्सव की तैयारी में तन मन धन से जुट जाते हैं। इसी क्रम में अष्टविनायक गणेशोत्सव समिति हास्पिटल पारा छुरा के द्वारा पंडाल स्थान पर पुजा अर्चना कर युवा अभी से पंडाल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। और पंडाल बनाने और सजावट की तैयारी लगातार जारी है। यहां पर हर वर्ष समिति के सभी लोगों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से गणेशोत्सव पर्व मनाया जाता है। साथ ही छुरा नगर में सभी नगरवासियों और युवाओं के द्वारा अंतिम विसर्जन के दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे देखने क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में देखने पहुंचते हैं। और नगर के अलग-अलग गणेशोत्सव समिति के द्वारा चौक चौराहों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित किया जाता है और हर एक जगह हमें अलग अलग मूर्ति व सजावट देखने को मिलता है वहीं गणेशोत्सव भर छुरा नगर बप्पा के सेवा में सराबोर नजर आते हैं।
Comments