निगम सीमा की डामरीकरण के भ्रष्टाचार की सड़को के मास्टर माईंड यु.के. रामटेके के खिलाफ कार्यवाही की मांग की कलेक्टर से : ओस्तवाल

निगम सीमा की डामरीकरण के भ्रष्टाचार की सड़को के मास्टर माईंड यु.के. रामटेके के खिलाफ कार्यवाही की मांग की कलेक्टर से : ओस्तवाल

 

राजनांदगांव:  राजनांदगांव शहर की जन-जन की आवाज एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने एक जारी पत्र के माध्यम् से राजनांदगांव जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल से यह मांग की है कि जिस तरह से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से निगम प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत के चलते डॉ. रमन सिंह की छबि को निगम सीमा की लगभग १० करोड़ रूपयों की लागत से हेमा देशमुख के कार्यकाल में जो डामरीकरण में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य का खेल खेलकर डॉ. रमन सिंह की छबि को जो बट्टा लगाया जा रहा है जिसकी पूर्व में भी सड़क डामरीकरण के मामले में मेरे द्वारा पत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम् से शिकायत करने के बावजुद और गत दिनों समाचार पत्रों में गुणवत्ताहीन सड़क डामरीकरण का मामला आये दिन छप रहा है एवं निगम के कार्यपालन अभियंता श्री यू के रामटेके के द्वारा जिस तरह से सड़क डामरीकरण में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने के बावजुद ठेकेदारों से मोटी राशि लेकर ठेकेदारों को जो बचाया जा रहा है ? उससे शहर की जनता और व्यापारी वर्ग के आम लोगों में शहर की विभिन्न हृदय स्थल सड़कों की दुर्दशा को लेकर काफी आक्रोश पुरूष एवं महिला वर्ग में हो रहा है क्योंकि सब बड़े महापर्व सामने है इसलिये जिले के कलेक्टर डॉ. रमन सिंह की छबि और उनके कद को ध्यान में रखते हुए निगम के सड़क के भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के मामले में निगम के कार्यपालन श्री यु.के. रामटेके एवं उक्त ठेकेदारों के खिलाफ अपनी ईमानदारी की कलम तत्काल चलायें जिससे कि शहर की जनता में यह विश्वास कायम रहे है कि अभी जिले का मुखिया कलेक्टर शहर में है जब तक आम जनता को किसी तरह की कोई तकलीफ नही होगी भले सत्ताधारी दल और विपक्ष के नेता कुम्भकरणीय नींद में सोये रहे उसका जवाब समय आने पर शहर की जनता अच्छी तरह से देना जानती है जिसका ताजा उदाहरण प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा के प्रत्याशी रहे भूपेश बघेल जी की हार निगम सीमा से ४५००० वोट निगम की महापौर हेमा देशमुख के रहते हुई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments