कांग्रेस शासनकाल में स्थानांतरित अन्य कार्यालयों की शीघ्र वापसी की संभावना बढ़ी
राजनांदगांव: ढाई दशक में चार भागों में बंटने के बाद अविभाजित राजनांदगांव जिले को संभाग बनाने की मांग पर अब सार्थक काम होने लगा है। इसकी शुरुआत क्रेडा के संभागीय कार्यालय के साथ हो गई है। अब तक दुर्ग से संचालित यह कार्यालय वापस यहां शिफ्ट कर हो गया है। इसे संभागीय मुख्यालय को लेकर उठ रही मांग के पूरी होने की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बीते पांच वर्षों में यहां से स्थानांतरित कार्यालयों की वापसी के बाद संभाग का भी दर्जा मिल जाएगा।
डा. रमन सिंह के मुख्यमंत्री रहते यहां कई नए कार्यालय खोले गए थे। कई का दर्जा बढ़ाया गया था। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे आधा दर्जन कार्यालयों को उठाकर दुर्ग व अन्य जगह स्थानांतरित कर दिया गया। इनमें पाठ्य पुस्तक निगम, खेल विभाग का संभागीय कार्यालय, क्रेडा का कार्यपालन अभियंता कार्यालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का अधीक्षण अभियंता कार्यालय व बीज निगम का कार्यालय प्रमुख है।



Comments