छुरिया : ग्राम पंचायत पठानढोड़गी के आश्रित ग्राम थैलीटोला में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय श्री गोस्वामी तुलसीदास जी जन्मोत्सव एवं मानस महोत्सव के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक खुज्जी माननीय श्री भोलाराम साहू जी शामिल होकर प्रभु श्री राम से क्षेत्र की जनता की खुशहाली के लिए कामना करते हुए पूजा अर्चना किए एवं थैलीटोला (पठानढोड़गी) के समस्त ग्रामवासियों को "मानस महोत्सव" के आयोजन पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। आयोजक समिति एवं ग्रामवासियो ने विधायक भोला राम साहू को गुलाल फूलमाला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। खुज्जी विधायक भोला राम साहू ने ग्राम थैलीटोला मे महिला सामुदायिक भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान मनोज निषाद सरपंच, लालचंद साहू, श्रीमती पुष्पा सिन्हा , हुकूमचंद साहू, शोभाराम यादव, खिलावन साहू,पन्नालाल साहू, गणेश पटेल, त्रिलोचन साहू, ठाकुर राम चंद्रवंशी, सदानंद दुबे, फूलसिंह यादव, केशव राम निषाद, रामकृत निषाद, जामवंत साहू, ग्वाला प्रसाद यादव एवं श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान के सभी सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments