राजनाँदगाँव:- राजीव नगर वार्ड क्रमांक 42 में जन्माष्ठमी के असवर पर पार्षद ऋषि शास्त्री सहित वार्डवासियो की उपस्थिति में राधा कृष्ण की मूर्ति को कलश यात्रा निकाल कर भजन कीर्तन कर वार्ड परिक्रमा कराया गया तत्पश्चात मानस भवन के समीप कला मंच में स्थापना सहित हवन कार्यक्रम आयोजित उपरांत प्रशादी वितरण किया गया बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित थे।*



Comments