राजनांदगांव : विद्युत यांत्रिकीय लाइट मशीनरी नलकूप एवं गेट जल संसाधन उपसंभाग राजनांदगांव के अंतर्गत खातूटोला बैराज मे कार्यरत पंचम राम साहू के 62 वर्ष शासकीय सेवा की अवधि पूर्ण करने पश्चात विदाई समारोह का आयोजन खातूटोला बैराज में आयोजित की गई, जिसमें विभाग के अनुभागीय अधिकारी श्री खोबरागढे व श्री मंसूरी साहब तथा उपयंत्री श्री वर्मा सम्मिलित हुए ।पंचम राम साहू के विभाग में सेवाकाल के दौरान उनके कर्तव्य निष्ठा के साथ किए गए कार्यों के अनुभव को याद किया गया । विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने सेवानिवृत होने वाले पंचम राम साहू का शाल श्रीफल वह प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुभाग्य अधिकारी श्री खोबरागढे व मंसूरी साहब ने सेवानिवृत होने वाले पंचम साहू के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की तथा शेष जीवन को परिवार , समाज व देश हित में लगाने की अपील की। कार्यक्रम में राजेंद्र तिवारी, भारत धनकडर, अमरनाथ साहू, बिजेलाल लाल साहू, मन्नालाल वर्मा,अशोक तिवारी, हीरा दास साहू, सेवक यादव, उदय राम साहू, मोहन चंद्रवंशी, प्रीत निषाद, देवदास जोशी, लल्लू राम महानंद आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ साहू ने तथा आभार प्रदर्शन बिजे लाल साहू ने किया।
Comments