Top Stories
गौरी नगर वार्ड में हो रहा श्री रामधुनि का भव्य आयोजन

गौरी नगर वार्ड में हो रहा श्री रामधुनि का भव्य आयोजन

राजनांदगांव : दिनांक 26 अगस्त को गौरी नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री रामधुनी का भव्य आयोजन किया गया है दो दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवम पूर्व पार्षद हफीज  खान व न्यू आदर्श महिला समूह के तत्वाधान में किया जाता है । सर्व प्रथम समूह महिला के सदस्यों ने विधिवत भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना की व कार्यक्रम प्रारंभ किया । इस वर्ष भी जिले भर से 20 रामधुनि मंडली राम सत्ता में भाग ले रहे है प्रत्येक मंडली को 1500-1500 एवम सर्वश्रेष्ठ मंडली को 2000 की प्रोत्साहन राशि एवम शील्ड प्रदान की जायेगी, इस अवसर पर पार्षद समद खान, हेमंत प्रताप सिंह, नरेश यादव, जिवेंद्र कुंजाम, हमीर चंद साहू, यासीन शेख, जाकिर खान, रंजीत यादव, अशोक शर्मा, निर्मला यादव, सावित्री यदु ,रामबाई, संध्या भट्ट, सुनिता मेश्राम, वीरेंद्र शर्मा, सुशीला निषाद, मोहनी कर, कन्हिया यादव, दुर्गा यादव, रूखमा निर्मलकर, बबला यदु  सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments