सड़क निर्माण की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर

सड़क निर्माण की मांग को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिले भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद :  सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा नेता देवेंद्र ठाकुर ने देवभोग विकास खण्ड में आवागमन की असुविधा की समस्या पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की। 

बता दें कि देवभोग क्षेत्र की सड़क समस्या से अवगत करवाते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को बताया कि विकासखंड के घूमरगुड़ा से घोटगुड़ा मार्ग, बड़ीगांव से बोईरगुड़ा मार्ग, सरगीगुड़ा से बड़ीगांव मार्ग, गंगाराजपुर से गिरसूल मार्ग सह पुलिया, लिमपारा से सुकालीभाटा मार्ग, नागलदेही से पीटापारा मार्ग, कैटपदर से बरपारा ओडिसा सीमा मार्ग, मुंगाझर वाह्य हाई स्कूल गोहरापदर उड़ीसा सीमा मार्ग, लाटापारा वाह्य लिमपारा गंगराजपुर मार्ग, धूपकोरट से उड़ीसा सीमा मार्ग, मुड़ागांव टिपपारा से कोटापारा मार्ग, डूमरबहाल से केंदुवन मार्ग

 कच्ची सड़क होने के कारण विगत कई वर्षों से ग्रामीणों को आवागमन में काफ़ी असुविधा हो रही है। 

उक्त ज्वलंत समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन 12 गांवों में पक्की सड़क स्वीकृत करने का आग्रह किया।

जिस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आवेदन में तुरंत अनुशंसा करते हुए कार्य शीघ्र स्वीकृत करने का आश्वासन दिया है l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News