परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज जगन्नाथ मंदिर देवभोग में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वहीं जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही क्षेत्र के कांदाडोंगर राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए। तत्पश्चात वृक्षारोपण एवं कादेश्वर महादेव का दर्शन पुजन करने के पश्चात ठेमली (मैनपुर )में जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक ने सभी क्षेत्र वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए क्षेत्र के कार्यों एवं समस्याओं से भी रुबरु हुए।
Comments