प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,  सामान्य अनुमान सर्वेक्षण और अन्य कृषि साख्यिकी योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,  सामान्य अनुमान सर्वेक्षण और अन्य कृषि साख्यिकी योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

 

खैरागढ़ 29 अगस्त 2024  : कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा  के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एंव सामान्य अनुमान सर्वेक्षण एंव अन्य कृषि साख्यिकी योजनाओं के संबंध में आज जनपद पंचायत खैरागढ़ के सभागार वार्षिक प्रशिक्षण वर्ष 2024-2025 का आयोजन किया गया। बैठक में  मास्टर ट्रेनर श्री जे एन पाडेय पर्यवेक्षक फसल प्रयोग श्री मकसूद आलम संगणक सांख्यिकी आयुक्त भू- अभिलेख एव डी० सी० साहू एस एस ओ केन्द्रीय सांख्यिकी संस्थान दुर्ग के द्वारा जिले के समस्त राजस्व निरीक्षकों पटवारियों, उद्यान विभाग, सांख्यिकी विभाग एंव कृषि विकास विस्तार अधिकारियों को प्रधानमत्री फसल बीमा योजना एव सामान्य अनुमान सर्वेक्षण हेतु किये जाने वाले फसल कटाई प्रयोग के सबध में एव वर्षामापी टी आर एस योजना, फसल पुर्वानुमान तैयार करने, फसल प्रयोग के आधार पर आनावारी की गणना करने संबंधी सैद्धान्तिक प्रशिक्षण पी०पी०टी० के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदाय किया गया। बैठक में सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के पश्चात राजा फतेहसिह मैदान में फसल कटाई करने प्लाट चयन किये जाने हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का गभीरता पूर्वक पालन कर त्रुटिरहित फसल कटाई प्रयोग का सपादन करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रशिक्षण में श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख,  श्री टकेश्वर साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़, सुश्री रेणुका रात्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गडई-छुईखदान, श्री बी० आर० पिस्दा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एव समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments