सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज व्रत का विशेष महत्व है। कहते हैं कि इस दिन उपवास रखने और भगवान शिव-माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही व्रती महिलाओं के सुहाग यानी पति के ऊपर आने वाले सभी संकट दूर हो जाते हैं। वहीं जो कुंवारी कन्याएं हरतालिका तीज का व्रत करती हैं उन्हें मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। साथ ही उनका दांपत्य जीवन महादेव और मां गौरी जैसा होता है। तो आइए जानते हैं कि इस साल हरतालिका तीज का व्रत कब रखा जाएगा और पूजा के लिए कौनसा समय अति शुभ रहेगा।
2024 में हरतालिका तीज व्रत कब है?
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं 6 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी। बता दें कि हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है। इस दिन महिलाएं लाल रंग के कपड़े पहन और मेहंदी समेत सोलह श्रृंगार कर के भगवान शिव और माता पार्वती की मिट्टी से बनी मूर्ति की पूजा करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था।
हरतालिका तीज व्रत 2024 पूजा शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज व्रत नियम
Comments