जंगलपुर का डीजे लखोली में कार्यवाही,कोतवाली पुलिस की सफलता

जंगलपुर का डीजे लखोली में कार्यवाही,कोतवाली पुलिस की सफलता

राजनांदगांव  :  लालबाग थाना अंतर्गत गांव जंगलपुर का डीजे शहर के लखोली में देर रात कोलाहल करते पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने डीजे संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की है इस कार्यवाही के साथ पुलिस ने डीजे संचालकों को चेता दिया है कि आगामी तीज त्यौहार गणेश उत्सव आदि में नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 28 अगस्त को रात्रि में लखोली रहवासियों के द्वारा मोबाईल से सूचना दिया। कि लखोली गौठान के पास डीजे संचालक घनश्याम साहू पिता नरेन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष साकिन सरस्वती मंच के पास जंगलपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव द्वारा अपने डीआई 207 वाहन क्रमांक सी0जी0-04 एम.क्यु-0609 में डी0जे0 साउड सिस्टम बिना अनुमति के काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा है। जिससे आसपास के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है।

कि सूचना पर मौका पहुंचकर तस्दीक किया जो डी0जे0 संचालक द्वारा निर्धारित समय सीमा के बाद जिला प्रशासन के बिना अनुमति के देर रात्रि तक डी0जे0 साउण्ड सिस्टम को काफी तेज आवाज में बजाना पाये जाने से मौके पर कब्जे से वाहन डीआई 207 क्रमांक सी0जी0-04 एम.क्यु-0609 मय डी0जे0 साउण्उ सिस्टम के जप्त कर डी0जे0 संचालक के खिलाफ छ0ग0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4, 15 के तहत कार्यवाही की गई। आगे भी डी0जे0 संचालको के खिलाफ आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री एमन साहू, उप निरीक्षक रतन सिंह नेताम एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments