राजनांदगाँव : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 29 अगस्त 2024 को राजनांदगांव विकासखंड के 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को "कृमिनाशक दवा "अल्बेंडाजोल" खिलाए जाने के तहत ग्राम- बुचीभरदा में शासकीय प्राथमिक शाला के 32 एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के 15 छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाया गया।
इसके साथ ही कृमि संक्रमण का सेहत पर दुष्प्रभाव, कृमि के लक्षण, कारण एवं रोकथाम के उपाय पर बच्चों को बताया गया। इस दौरान प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक राकेश सोनी, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक चांताराम साहू, शिक्षकगण विनोद चंद्राकर, रितुराज चतुर्वेदी एवं लेमत भूआर्य उपस्थित रहे।
Comments