गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : राज्य शासन द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णय एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने हेतु मासिक पत्रिका ‘छत्तीसगढ़ जनमन’ का प्रकाशन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है। उक्त पत्रिका का वितरण आज जिले के पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोदवा में तीसरा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में आए युवाओं एवं अन्य व्यक्तियों को जनमन पत्रिका की प्रशंसा करते हुए पत्रिका को लाभकारी बताया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कालेज विद्यार्थी अविनाश वर्मा, सुशील कुमार साहू ने बताया कि जनमन पत्रिका के माध्यम से शासन की सभी योजनाओं की जानकारी के साथ सटीक तथ्यात्मक आंकडे़ भी मिलते हैं, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में लगे सभी युवाओं को यह पत्रिका अवश्य पढ़नी चाहिए।



Comments