निगम के आधा दर्जन कर्मचारी हुये सेवानिवृत्त, आयुक्त की उपस्थिति में दी गई भावपूर्वक बिदाई 

निगम के आधा दर्जन कर्मचारी हुये सेवानिवृत्त, आयुक्त की उपस्थिति में दी गई भावपूर्वक बिदाई 

 

राजनांदगांव  : नगर निगम के विभिन्न विभागों में कार्यरत 6 कर्मचारी आज शासन नियमों के अधीन सेवानिवृत्त हुये। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को निगम सभागृह में आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, उपायुक्त श्री मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित उनके परिजनों की उपस्थिति में भावपूर्वक बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त सहित उपस्थितजनो ने जल प्रदाय विभाग में वाल्वमेन के पद पर कार्यरत श्री खुमान सिंह साहू, ठा.प्यारेलाल स्कूल मंे भृत्या के पद पर कार्यरत श्रीमती सुधाा ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग में भृत्य के पद पर कार्यरत श्री खेमू लाल यादव, लोककर्म विभाग में मजदूर के पद पर कार्यरत श्री बोधनलाल व श्रीमती रामकली साहू तथा सफाई कामगार सुश्री तुलसा बाई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया। 

बिदाई समारोह में आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि निगम परिवार के हमारे 6 कर्मचारी अपने जीवन का आधे से अधिक समय व्यतीत कर सेवा निवृत्त हो रहे है, अपने जीवन का लंबा समय देकर निगम के जल, सफाई, लोककर्म एवं स्कूल जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कर्मठतापूर्वक दायित्वों का निर्वाहन करने पर मै इनका आभार व्यक्त करता हॅॅू। इनके व्यवहार एवं काम से सभी कर्मचारियों को सीख लेकर काम करना है। उन्हांेने कहा कि अब ये अपने पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करेंगे, जो भी समस्या होगी उसके समाधान के लिये निगम परिवार सदैव आपके साथ रहेगा, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूॅ। नेता प्रतिपक्ष श्री यदु ने कहा कि आज निगम के 6 कर्मचारी अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वाहन कर सेवानिवृत्त हो रहे है, अब ये अपना शेष जीवन पारिवारिक दायित्वों का निर्वाहन करने में लगायेगे। मै इन सभी के लिये भगवान से प्रार्थना करता हूॅ कि ये अपने परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करे। वरिष्ठ पार्षद श्री वर्मा ने कहा कि अपने जीवन का लंबा सफर तय कर आज सेवानिवृत्त हो रहे है, आज से ये अपने पारिवारिक जीवन को आगे बढ़ाये तथा यहा से जो भी राशि मिलेगी उसका सदुपयोग ये परिवार के लिये करेंगे।

कार्यपालन अभियंता श्री रामटेेके ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाए देते हुये कहा कि अपने सेवाकाल में इन्होंने अच्छा कार्य किये, अस्थाई रूप से कम वेतन में नौकरी की शुरूवात कर इन्होंने नियमित होकर आज दिनांक तक कुशलता से कार्य कर शासन के सेवानिवृत्त नियम के तहत आज शासकीय दायित्वों से मुक्त हो रहे है। बिदाई समारोह का आभार प्रदर्शन राजस्व अधिकारी श्री अशोक देवांगन ने तथा संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी श्री राकेश नंदे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments