डोंगरगढ़ : मां बम्लेश्वरी की पावन धरा धर्मनगरी में कृष्ण जन्माष्टमी एवं दही लूट (गोविंदा) महोत्सव पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव मितान क्लब, ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहर ग्रामीण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ के संयुक्त तत्वावधान में हाई स्कूल प्रांगण में दही हांडी लूट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 35 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी को अंततः दुर्ग की टोली द्वारा तोड़ा गया। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा क्रेन के द्वारा 35 फीट ऊंची दही हांडी विशेष लाइटिंग के साथ लटकाई गई थी।
भव्य डीजे व आकर्षक लाइट में नागरिक पूरे उल्लास के साथ गोविंदा की धुनों पर झूमते रहे। कार्यक्रम में विधायक हर्षिता बघेल ने जनसमूह को गोविंदा की बधाई देते हुए कहा कि देश में तीसरे नंबर पर नगर में गोविंदा उत्सव डोंगरगढ़ के इतिहास में पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का प्रतीक है। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इसी प्रकार हम भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी गोविंद उत्सव को पूरे उत्साह व भाईचारे के साथ आगे भी मनाते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विजय राज सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व बैंक अध्यक्ष नवाज खान, प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संध्या देशपांडे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय राज सिंह चौहान, कांग्रेस ग्रामीण महामंत्री राज्यों सिंह राजपूत, संदीप सिंह गहरवार, किरण मेश्राम, रेखा खोब्रागढ़े, नरेश करसे, निखिल आरोकर सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
Comments