हेलमेट पहनकर स्टेट बैंक में चोरी करने घुसे चोर, पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी के डीवीआर भी ले उड़े 

हेलमेट पहनकर स्टेट बैंक में चोरी करने घुसे चोर, पकड़े जाने के डर से सीसीटीवी के डीवीआर भी ले उड़े 


राजनांदगांव : खैरागढ़- छुईखदान- गंडई जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार अज्ञात चोरों ने स्टेट बैंक को निशाना बनाया है। स्टेट बैंक खैरागढ़ में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी करने का प्रयास किया है। अज्ञात चोर हेलमेट पहनकर चोरी करने घुसे थे। गुरूवार की रात दो अज्ञात चोर  बैंक का ताला तोड़कर अंदर घूसे। चोरी की नियत से अज्ञात चोरों ने एक- एक कर कुल तीन तालों को तोड़कर बैंक में चोरी का प्रयास किया। लेकिन रकम अथवा अन्य कीमती सामग्री चोरी करने सफलता नहीं मिली। इस दौरान पकड़े जाने के डर से और पहचान छुपाने अज्ञात चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ही उखाड़कर ले गए।

कामकाज रहा प्रभावित

चोरों ने बैंक मैनेजर के कक्ष में लगे दो मानिटर सहित एक सीपीयू को भी चोरी कर लिया। वहीं पकड़े जाने के डर से बैंक के अलग-अलग हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरे की वायरिंग को भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।स्टेट बैंक में बड़ी वारदात को अंजाम देकर चोरी की नियत से घुसे अज्ञात चोर तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद बैंक से भाग निकले। रात्रि तकरीबन ढाई बजे पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी स्टेट बैंक के पास से सायरन बजाते गुजरी जिसके बाद पकड़े जाने के डर से चोर वहां से भाग निकले।चोरी की वारदात को अंजाम देने की नियत से घुसे अज्ञात चोरों ने अपना चेहरा छुपाने फिल्मी अंदाज में हेलमेट पहन रखा था। बताया जा रहा है कि बैंक परिसर में चोरी करने घुसे अज्ञात चोरों में से दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। शुक्रवार को कामकाज प्रभावित रहा।

सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था
स्टेट बैंक की खैरागढ़ शाखा में घटना एक भी सुरक्षाकर्मी वहां तैनात नहीं था। इसी  का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने बैंक में सेंधमारी की। बैंक में सुरक्षाकर्मियों की अनुपस्थिति को लेकर बताया जा रहा है कि आरबीआई के नियमों के तहत रात में वहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। पुलिस पेट्रोलिंग दल का सायरन सुनकर अज्ञात चोर बैंक में किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाये और चोरों को बिना नगदी रकम के लौटना पड़ा।
वर्जन
अज्ञात चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किए हैं।चोरी की वारदात की सूचना मिलने के तुरंत बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस जांच व तफ्तीश शुरू कर दी है।जांच के दौरान कुछ अहम जानकारियां मिली है। शीघ्र ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
जितेंद्र बंजारे, टीआई खैरागढ़









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments