गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : 31 अगस्त शनिवार को शाम5 बजे पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में सेवानिवृत्त उप निरीक्षक हृदय लाल बंजारे एवं प्रधान आरक्षक अलख राम डहरिया का विदाई कार्यक्रम का आयोजन* किया गया। हृदय लाल बंजारे पुलिस विभाग मे दिनांक 10.जनवरी .1981 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 01.फरवरी 2017 को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। श्री बंजारे जिला रायपुर के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे है तथा अभी वर्तमान में थाना पलारी में पदस्थ होकर कार्यरत थे। वहीं अलख राम डहरिया पुलिस विभाग मे दिनांक 20 अप्रेल 1985 को आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। तत्पश्चात दिनांक 04 मई 2011 को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुए हैं। पूर्व में वे जिला रायपुर में पदस्थ रहे हैं तथा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में थाना भाटापारा शहर, कसडोल, लवन, सिमगा तथा अभी वर्तमान में थाना गिधपुरी में पदस्थ होकर कार्यरत थे। ह्रदय लाल बंजारे व अलख राम डहरिया 31अगस्त 2024 को सेवानिवृत्त हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एवं राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों सेवानिवृत्त उप निरीक्षक हृदय लाल बंजारे एवं प्रधान आरक्षक अलख राम डहरिया के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए उनका विभाग के प्रति किए गए उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा किया गया तथा इन्हे शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह तथा उपहार भेंट किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों के परिवार के सभी सदस्य, रक्षित केंद्र एवं पुलिस कार्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे।
Comments