राजनांदगांव: शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार (संकुल धामनसरा) के प्रधानपाठक ढाल सिंह निषाद सेवानिर्वित्त हो गए। उनके लिए बिदाई समारोह का आयोजन शाला विकास समिति और ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। इस दौरान शिक्षा के साथ संस्कार को लेकर किए गए योगदानों का स्मरण किया गया। विशेषकर निरक्षरों को साक्षर बनाने में उनके योगदानों को याद करते हुए सेवा कार्यों की सराहना की गई। बताया गया कि प्रधानपाठक ढाल सिंह ने 1982 से 1986 तक शासकीय प्राथमिक शाला डूडिया (ऊपरवाह) में सहायक शिक्षक के रूप में सेवा दी। सन 1986 से 1988 तक बीटीआइ डोंगरगांव में रहे। सन 1988 से 2008 तक शासकीय प्राथमिक शाला मलपुरी में सहायक शिक्षक के रूप में सेवारत रहे। मलपुरी से प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत होकर सन 2008 से 2024 तक शासकीय प्राथमिक शाला मुड़पार में अपनी सेवा दी। शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और असाक्षर लोगों को साक्षर करने और जागरूक करने के लिए उन्होंने गांव–गांव जाकर रात्रि में साक्षरता का कार्यक्रम चलाया।
इसके लिए उन्हें हमेशा याद रखेंगे। विदाई समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। सेवानिवृत्ति प्रधान पाठक ढाल सिंह निषाद द्वारा बच्चों को न्योता भोज कराया गया। बिदाई समारोह में ग्राम मुड़पार की सरपंच कलेंद्री यादव, उपसरपंच जितेंद्र साहू, माध्यमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओकेश साहू, उपाध्यक्ष जीवन साहू, प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष डामिन साहू, उपाध्यक्ष पीतांबर दास साहू, संकुल प्रभारी मसीह, संकुल समन्वयक प्रकाश देशमुख, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गज्जू राम अमृत, युवराज यादव, सचिन साहू, परमेश्वर साहू के साथ ही ग्राम मुड़पार और मलपुरी के ग्रामवासी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। मंच संचालन शिक्षक छनेंद्र कुमार साहू द्वारा किया गया।



Comments