राजनांदगांव: पुलिस और आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश से शराब का अवैध परिवहन थम नहीं रहा है। लगातार शराब की तस्करी के मामले में पकड़ में आ रहे हैं। बीते शनिवार की रात छुरिया पुलिस ने शराब तस्करी के एक आैर मामले में कार्रवाई की है। जिसमें मालवाहक सीजी 08 बीए 5297 का चालक चिचोला महाराजपुर से लगे ग्राम रामपुर निवासी राजू साहू (36 वर्षीय) गाड़ी की केबिन में महाराष्ट्र की 86 पौवा देशी शराब छिपाकर ला रहा था। मुखबिर की सूचना पर छुरिया पुलिस ने डोंगरगांव रोड में ग्राम खुंटा छुरिया मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित राजू महाराष्ट्र की शराब को छुरिया क्षेत्र में अवैध बिक्री करने के लिए लेकर आ रहा िाथा। पुलिस ने बताया कि मालवाहक में ड्राइवर सीट के पीछे मुरमुरा उद्योग लिखे प्लास्टिक बोरी में शराब को छिपाकर रखा था। चेकिंग के दौरान शराब को बरामद कर आरोपित को हिरासत में लिया। जिसके बाद आरोपित को न्यायालय से जेल भेज दिया है।
Comments