राजनांदगॉव: पुलिस अधीक्षक राजनांदगॉव, मोहित गर्ग व श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहूल देव शर्मा , श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम के दिशा निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब के उपर कार्यवाही के तहत पुलिस चौकी प्रभारी भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में चौकी स्टाप द्वारा पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पिनकापार का गोवर्धन साहू नाम का व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर धन अर्जित कर रहा कि सूचना पर हमराह स्टाप एव गवाहन के विधिवत् कार्यवाही करते हुऐ आरोपी गोवर्धन साहू पिता बालक दास साहू उम्र 59 वर्ष ग्राम पिनकापार पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव के कब्जे से एवं उसके मोटर सायकल क्रमांक सी.जी.-12- ए0टी0- 6241 से 52 पौवा देशी प्लेन मदिर ,04 पौवा सिंडिकेट अग्रेजी शराब , कुल 56 पौवा शराब किमती 5160/रू को जप्त कर अपराध क्रमांक 232/2024 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफतार जेल दाखिल किया गया
उपर्रोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिचोला के उनि. सुमेन्द्र खरे , प्र.आर. 585 धर्मेन्द्र साहू ,रामसहाय मंडावी, आरक्षक 171 गजेन्द्र भारद्वाज, 1187 नितेष ध्रुव, म.आर. 934 कुसुम एक्का, 728 रोजलीन सामीयल का विशेष योगदान रहा।
Comments