शिक्षक नीलकंठ कोमरे राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक नीलकंठ कोमरे राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

 

अम्बागढ़ चौकी, 08 सितम्बर 2024 :राजधानी रायपुर के राज भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक अंलकरण समारोह में मोहला-मानपुर -अंबागढ़ चौकी की जिले के अंतर्गत सुदूर वनांचल के शालाओं में पदस्थ शिक्षक श्री नीलकंठ कोमरे को राज्यपाल श्री रमेन डेका के द्वारा प्रशस्ति एवं 21 हजार रूपये नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सम्मानित होने वाले शिक्षक नीलकंठ कोमरे मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के आदिवासी बाहुल्य अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के शासकीय प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में पदस्थ हैं। राज्य स्तरीय शिक्षक अलंकरण समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षक अत्यंत होनहार, प्रतिभाशाली एवं अपने कार्य के प्रति समर्पित हैं। श्री नीलकंठ कोमरे अम्बागढ़ चौकी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल के ग्राम सिरलगढ़ में अपने पदस्थापन काल से ही अंचल में शिक्षा की अलख जगाने के साथ-साथ वनाचंल के गरीब एवं वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा उपलब्ध कराने तथा वनांचल के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने तथा उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनके इन्हीं उपलब्धि के कारण उन्हें अनेक सम्मानों से नवाजा भी गया है। सामाजिक तथा रचनात्मक कार्यों में निरंतर समर्पित हैं। वे प्राथमिक शाला सिरलगढ़ में अपने पदस्थापना काल से ही ज्ञान ज्योति जलाने के अलावा सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थानों के कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उनके प्रयासों के फलस्वरूप प्राथमिक शाला सिरलगढ़ तथा दूरस्थ अंचल के अनेक विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ-साथ प्रयास तथा एकलव्य विद्यालयों में लगातार चयन हो रहा है। 

मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिले के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक को आज राज्यपाल शिक्षक सम्मान जैसे महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित होने पर समूचे वनांचल तथा शिक्षा विभाग में हर्ष व्यापत है। इनके इस उपलब्धि पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए डीईओ श्री फत्तेराम कोसरिया,बीईओ अम्बागढ़ चौकी एस. के. धीवर ,बीआरसी अम्बागढ़ चौकी श्री संतोष पाण्डेय, संकुल प्राचार्य बुटाकसा,संकुल समन्यक श्री लेख राम ठाकुर,प्रधान पाठक सिरलगढ़ श्री योगेंद्र देवांगन, शिक्षक भास्कर ठाकुर,ईश्वर गजेन्द्र, खुमान साहू,दीपक कुम्भज, पवन खोब्रागढे, अनिल ठाकुर,वीरेन्द्र सुधाकर, रश्मि ठाकुर,व्यासनारायण गंगासागर,अन्नपूर्णा साहू,नरबद कोमेटी,चुन्नूराम चंद्रवंशी,सालिक राम कोरेटी, उत्तम नेताम,बिजेंद्र सिन्हा, चन्द्रकुमार सिन्हा,पीताम्बर चन्द्रवंशी, फनीत सिन्हा, हेमिन चन्द्रवंशी, अनिल ,वासुदेव सिन्हा, हरिक चंद्रवंशी,लोकेश चंद्रवंशी,बीनू चंद्रवंशी, जितेंद्र कोरेटी,समस्त ग्रामवासी सिरलगढ़ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments