परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव छुरा नगर पहुंचे। जहां उन्होंने ने अपनी वृद्ध माता जी से मिलकर आशिर्वाद प्राप्त किया। वहीं अपने मां से मुलाकात करते हुए उन्होंने एक घंटों तक बात चीत की साथ ही अपने माता जी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना। वहीं उनकी मां उन्हें अपने बीच पाकर गदगद हो गई और उन्होंने अपने विधायक बेटे से शिकायत करते हुए कहा कि आप मुझे देखने और मिलने जल्दी क्यों नहीं आते। जिस पर विधायक ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आप मुझे लोगों की सेवा करने एक विधायक के रूप में भेजे हो और मेरा विधानसभा क्षेत्र काफी बड़ा है साथ क्षेत्र की दुरी अधिक है रोज अलग अलग क्षेत्रों में मुझे लोगों से मिलने जाना होता है जिसके चलते हर दिन मिलने आ पाना बड़ा मुश्किल होता है साथ ही आपका स्वास्थ्य खराब है आपको डाक्टरों की देखरेख में यहां रहना जरूरी है। जिस पर उनके माता जी ने कहा कि जाओ आप लोगों की सेवा करना जिनके लिए आप विधायक बने हो ,पर सप्ताह में एक दिन जरूर मिलने आया करो अब मै काफी वृद्ध हो गई हूं। पता नहीं ऊपर वाला का मुझे कब बुलावा आ जाये। जिस सुनकर विधायक काफी नम हुए और अपनी माता जी को गले लगाते हुए नम आंखों से कहा कि अभी आप जल्द ही स्वस्थ हो जाओगे चिंता मत करो, मैं आपसे सप्ताह में एक दिन मिलने जरूर आऊंगा।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
