सेक्स रैकेट के आरोपीयों पर बलौदाबाजार पुलिस का शिकंजा लगातार जारी,आज भी दो आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

सेक्स रैकेट के आरोपीयों पर बलौदाबाजार पुलिस का शिकंजा लगातार जारी,आज भी दो आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में जब से सेक्स रैकेट कांड का खुलासा हुआ और आरोपियों की धरपकड़ लगातार कार्रवाई बलौदाबाजार पुलिस के द्वारा किये गए तब से आज तक बचे हुए और अन्य बेनकाब आरोपियों के सांसे फूलते हुए होंगे ,फिलहाल आज भी इस प्रकरण में दो व्यक्तियों के खिलाफ सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने नामजद अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को हिरासत में लेकर ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समझ पेश किए जंहा दोनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिये जाने की खबर पुलिस सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ है।आपको बताते चलें कि सिटी कोतवाली पुलिस बलौदाबाजार ने मंगलवार 10सितम्बर को जिन दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किये गए हैं वह बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के विभिन्न लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की मोटी रकम वसूली करने संबंधी मामले में 10.सितंबर.2024 को थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 598/2024 धारा 384,389,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

उक्त के संबंध में अपराध दर्ज होते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा *प्रकरण में संलिप्तता, प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ तथा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 10.09.2024 को आरोपी पुष्पमाला फेकर एवं लक्ष्मीकांत केसरवानी को विधिवत गिरफ्तार* कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इस मामले के 7 आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके हैं जो इस समय जेल में बंद है।वहीं आज गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुष्पमाला उम्र 27 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली , लक्ष्मीकांत उम्र 40 वर्ष निवासी पहंदा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली प्रमुख हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments