राजनांदगांव : दुर्ग जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में घटित ट्रिपल मर्डर केस के विरोध में दुर्ग जिला कलेक्टर को छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज की दुर्ग इकाई ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपते वक्त राजनंदगांव जिले से मन्ना लाल यादव खासतौर से उपस्थित थे। मन्ना लाल यादव ने ज्ञापन सौंपते वक्त दुर्ग जिला कलेक्टर को कहा कि इस घटनाक्रम की न्यायिक जांच अभिलंब होनी चाहिए साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।श्री यादव ने बताया कि विगत दिनों नंदिनी खुंदनी में तीन युवाओं की हत्या कर दी गई थी। इस मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर प्रांतीय • छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज की दुर्ग इकाई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय यादव, गौ सेवा आयोग के पुर्व उपाध्यक्ष मन्ना लाल यादव, संभाग संरक्षक अनिल यादव, जनपद सदस्य खिलेश यादव और नगर अध्यक्ष अमर यादव सहित समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। ज्ञापन में कहा गया है कि इस दर्दनाक घटना में जिन युवाओं की हत्या हुई, वे अपने परिवारों के मुख्य आश्रित थे, आरोप लगाया गया कि घायल युवा को अहिवारा के सरकारी अस्पताल मे ले जाया गया था जहां डाक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उनका समय पर इलाज नहीं हो सका। यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई। मृतक युवक ही परिवार के भरण-पोषण करते थे। उनके असामयिक निधन से परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा दी जाए ताकि वे इस संकट से उबर सकें। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई है।



Comments