खुज्जी:ग्राम महरुम में "गणेश उत्सव" के शुभ अवसर पर दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में लोकप्रिय विधायक श्री भोलाराम साहू जी विधानसभा क्षेत्र खुज्जी ने शामिल होकर भगवान श्रीराम के पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र के सुख, शान्ति, समृद्धि के कामना की । श्री भोला राम साहू जी ने स्वागत के लिए आयोजक ग्राम विकास समिति के सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए, आप सभी पर भगवान श्रीराम की कृपा हमेशा बनी रहे । इस अवसर पर प्रताप धावड़े, सरपंच, ग्राम पंचायत तुर्रेगढ, अशोक सेवता,सरपंच, ईश्वर देवांगन, रूपकला मंडावी, सोहागा बाई साहू, ललिता भेड़िया, किसुन साहू, विदेशी राम साहू, कुशाल सिंह, राजेंद्र भेड़िया, जी .एस.कोसमा प्र.पा., द्वारिका साहू, ललित साहू, रज्जु यादव, रमेश साहू, दशरथ देवांगन, नरसिंग मड़ावी, ओझिंन बाई साहू, चिम्मन चंदेल, गौतम नेताम, गोविंद मंडावी, घना राम, केशव राम, मुकेश, अमरौतिन बाई, सोन कुँवर, लखन साहू, हारी लाल, भान बाई, विमल, श्रवण ठाकुर, सुमीत मंडावी पूर्व सरपंच, सहित आयोजन समिति
सभी सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments