परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा: बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रसेला क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। जहां सबसे पहले ग्राम मातरबाहरा पहुंचकर विश्वकर्मा पुजा में शामिल हुए, जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। तत्पश्चात वे ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, तत्पश्चात वे ग्राम कुड़ेरादादर पहुंचे एवं गणेशोत्सव कार्यक्रम व विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होते हुए सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधि व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए स्थानीय समस्याओं से रुबरु हुए। एवं मलेवांचल क्षेत्र के ग्राम डुमरबाहरा के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने गणेशोत्सव समिति के कार्यक्रम में शामिल होते हुए भजन कीर्तन में स्थानीय लोगों एवं बच्चों के साथ पुजा अर्चना किये। वहीं ग्राम डुमरबाहरा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए लोगों से भेंट मुलाकात की। वहां से ग्राम गोड़लबाय पहुंचे जो ठीक मलेवा पहाड़ के नीचे बसा वनांचल ग्राम है जहां लोगों ने उन्हें अपने बीच पाकर गदगद होते हुए उनका बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किया। एवं गणेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सभी लोगों से भेंट मुलाकात करते हुए गांव के स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए एवं सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किये।
वहीं सुदुर मलेवा डोंगर के नीचे बसे ग्राम रायआमा के रवाना हुए, जहां कोदोपाली मुख्य मार्ग से आगे खराब सड़कों के चलते कार आगे नहीं जा रहा था, जिसके बाद उन्होंने गांव से ट्रेक्टर मंगवाकर ट्रेक्टर में सवार होकर कीचड़ से सराबोर रास्ते से तीन किलोमीटर दूर ग्राम रायआमा पहुंचे, जहां पहुंचते ही विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के महिला पुरूष अपने बीच विधायक को पाकर दौड़ पड़े और बाजे गाजे के साथ उनके पुरे समुदाय ने उनका आत्मीय स्वागत करते हुए विधायक को मंचासीन किए। जहां ग्रामीणों ने कहा कि हमारे इस वनांचल के कोने बसे ग्राम की कोई सुध नहीं लेता आज आप इतने कठिनाइयों से ट्रेक्टर ट्राली में बैठ कर यहां तक हमारी सुध लेने पहुंचे जिसके के लिए हम सभी ग्रामवासी आपके आभारी हैं। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यहां के मार्ग की आवागमन की दशा आप खुद देख रहे हैं और इस बीच हम कैसे यहां कठिनाइयों का सामना करते हुए गुजारा करते हैं आप समझ सकते हैं। वहीं स्कुल की समस्या को बताते हुए बोले कि एक कमरे में पांच कक्षाएं संचालित होती है और ऐसे में बच्चे कैसे पढ़ाई करेंगे ये समस्या हमारे लिए बड़ी सोचनीय है।
जिस पर विधायक ने कहा कि आपके गांव को एक रास्ते से पक्की सड़क से जोड़ने हेतु मैं विभागीय अधिकारियों से तुरंत अभी बात किया हूं,आप लोगों के आवागमन का साधन हमारी पहली प्राथमिकता है, वहीं स्कुल भवन हेतु फिर हाल अतिरिक्त कमरे का स्वीकृति भी हो गया है और आगे नया स्कुल भवन निर्माण भी कराया जाएगा। वहीं गांव में सीसी रोड की भी स्वीकृति बहुत जल्द कराई जाएगी, और किसी भी प्रकार से कोई विकट समस्या और परेशानी की स्थिति में मुझे तुरंत फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं वनांचल क्षेत्र में असुविधा के चलते यहां काफी परेशानियों का अंबार सा है लेकिन बहुत जल्द ही यहां मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। तत्पश्चात विधायक ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया । तत्पश्चात वे क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सीताराम सोनवानी के निज निवास मुलाकात करने पहुंचे जहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। एवं ग्राम अमेठी के लिए रवाना हुए जहां ग्राम अमेठी पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी।
इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से समाज सेवी सीताराम सोनवानी, कांग्रेस नेता सैयद चिराग अली, नूरानी जैन,जनपद सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, जनपद सदस्य छबि नेताम, जनपद सदस्य थानेश्वर कंवर,आदिवासी किसान आत्मा राम ठाकुर, एवं सभी संबंधित पंचायत के सरपंच एवं पंचों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम प्रमुख व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।