गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: जिला कलेक्टर बलौदाबाजार दीपक सोनी के निर्देश पर जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों सहित महिला बाल विकास विभाग लवन अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम डोंगरा, डोंगरीडीह, तिल्दा, लाटा, परसापाली,सीरियाडीह,चंगोरी, पैसर, कोयदा, मरदा, अमलीडीह, हरदी, तुरमा, भालुकोना,सहित लवन के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान की शुरुआत 1 सितम्बर से जारी है जो30 सितंबर तक चलेगा।आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के लिए सेक्टर पर्यवेक्षक शान्ति पटेल भी आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुँचकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिखे।आसपास के गॉव तिल्दा ,डोंगरा, डोंगरीडीह के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके यहां पोषण अभियान में सभी महिलाएं एवं हितग्राहियों की उपस्थिति बहुत ही अच्छा है।
इस सम्बंध में ज्यादा जानकारी के लिए डोंगरा से शांता वर्मा, डोंगरीडीह से सरिता टंडन, तिल्दा से प्रमिला कैवर्त ,सीरिया डीह से नारायणी साहू सहित सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके द्वारा लगातार हितग्राहियों को जागरूक कर आँगबाड़ी केंद्रों में पहुंचने के लिए लगातार अपील करने की बात कहा गया है।आगे यह बात भी कहा कि सभी का योगदान सराहनीय है ।यह बात भी सामने आया है कि गॉव में सभी लोगों को जागरूक किये जा रहे हैं।
Comments