छुरिया:- वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत वन परिक्षेत्र बागनदी के छुरिया डिपो में एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर पौधे रोपे गए। एक पेड़ मां के नाम अभियान को जन जन का अभियान बनाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी श्री अनिल कुमार बम्बाडे कहा कि परिक्षेत्र बागनदी में अत्यधिक क्षेत्र जंगल का है जिसमें शासन की मंशानुरूप पौधारोपण ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए हम सबको संकल्पित होना चाहिए। हमें इस अभियान में उनके साथ सहभागिता करनी चाहिए। परिक्षेत्र अधिकारी श्री बम्बाडे ने फारेस्ट परिवार एवं छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की सहभागिता की सराहना की और कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को जोड़ना होगा। उनके मन में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के भाव को जागृत करना होगा। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का संकल्प हर व्यक्ति लें और लक्ष्य तक पहुंचाएं। सभी एक पेड़ अपने नाम से जरुर लगाएं एवं प्रकृति की सेवा और मां के प्रति सम्मान का अनुकरणीय भाव से पर्यावरण संरक्षण में आगे आएं। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री अनिल कुमार बम्बाडे वन परिक्षेत्र अधिकारी बागनदी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी छुरिया श्री कृष्ण कुमार सोनी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सड़क चिरचारी श्री प्रेम लाल साहू,जोड़ श्री आदिल अहमद जी,बागनदी सुश्री गीता सुकदेवे ,गैदाटोला श्री विक्रम ठाकुर जी,हरेन्द ठाकुर, वनपाल श्री चंदूलाल हरदेल जी, वनरक्षक श्री रवीकुमार परसाई जी, लोकेश कुमार सलामे, रोशन साहू, सोनिया देवी, भैयाराम यादव,लक्ष्मण चक्रधारी,अमन नरेटी, संदीप मरकाम,बी.पी.चनाप, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हारुन मानिकपुरी एवं भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
Comments