गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कसडोल विधानसभा के लवन तहसील अंतर्गत महानदी किनारे बसे कुछ ग्राम पंचायतों में रेत तस्करों द्वारा बारिश के पूर्व बड़े पैमाने पर हजारों ट्रैक्टर रेत अवैध रूप से भंडारण कर रखे हुए हैं जिसे आज भी अवैध रूप से लवन तहसील के आसपास के गॉव के लोगों को मोटी कीमत पर बेचते हुए आ रहे हैं कि मामला प्रकाश में आया है।महानदी में बाढ़ आने के पूर्व ही कुछ आदतन रेत के तस्करी में लगे तस्कर बड़े पैमाने पर रेत भंडारण किये गए हैं जिसकी शिकायत खनिज विभाग को देने के बाद भी कई महीनों से कुम्भकरणी निंद में सोए हुए हैं।देखा जाए तो रेत के अवैध कारोबार में लगे तस्कर राजश्व विभाग को करोड़ों की चपत लगा चुके हैं।कुछ रेत तस्कर तो ऐसे हैं जो केवल ट्रैक्टर इस कारण लिए है ताकि उनका इस्तेमाल केवल रेत की अवैध परिवहन करते रहना है, इस कारोबार में इतना मुनाफा कमाने के बाद ऐसे भी रेत तस्कर कुछ गॉव मे है जिनके पास दो से तीन ट्रैक्टर हैं।इसके अलावा लवन तहसील के तहसीलदार या नायाब तहसीलदार भी समय समय पर रेत की अवैध भंडारण ,परिवहन पर कार्रवाई करते रहता तो महानदी से रेत का अवैध भंडारण, परिवहन करने की हिम्मत रेत तस्कर कभी नहीं करते।राजश्व व खनिज विभाग की लाचारी का भरपूर फायदा ये रेत तस्कर कई सालों से करते हुए आ रहे हैं।रेत तस्करी में लगे तस्कर विभाग को बेवकूफ बनाने के लिए जब कभी पकड़ में आ जाते हैं तो आवास योजना का बहाना बनाकर कर रेत परिवहन कर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चकमा देते रहे हैं या नेताओं को फोन के माध्यम से भ्रमित कर अधिकारियों के पकड़ से बचते हुए आ रहे हैं ।कुछ रेत तस्कर ऐसे भी है जो सुबह 5 से6बजे लवन या आसपास के गॉव में अपने निजी ट्रैक्टर से रेत को अवैध तरीके से बेचकर सड़क को बरबाद करने के साथ साथ राजश्व कोष को भी नुकसान पहुँचाते आ रहा है।ऐसे आदतन रेत तस्करों पर कार्रवाई किये जाने की मांग ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, राजश्व विभाग लवन के तहसीलदार, नायाब तहसीलदार से किये गए हैं ।अब देखना यही होगा कि इन रेत के तस्करों पर विभाग की बेड़िया कब लगाई जाएगी।इस मामले पर लवन तहसीलदार योगेश वर्मा ने कहा कि आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है निश्चित ही राजश्व नुकसान को रोकने के लिए ऐसे कारोबारी पर लगाम कसेंगे।डिप्टी डायरेक्टर कुंदन बंजारे ने कहा कि पहले भी कार्रवाई हुआ ,इस बार कार्रवाई के लिए गॉव में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही भंडारण पर जब्ती कार्रवाई करेंगे।
Comments