पुलिस की सजगता से गणेश उत्सव में अपराधों पर लगा रहा अंकुश

पुलिस की सजगता से गणेश उत्सव में अपराधों पर लगा रहा अंकुश

राजनांदगांव : शहर सहित जिले के 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान संभावित अपराधों की रोकथाम के लिए यदि पुलिस और सिविल प्रशासन गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर योजना बद्ध ढंग से काम नहीं किया होता तो अनेक अप्रिय घटनाएं अवश्य घटित होती। विशेष तौर से अनंत चौदस पर विसर्जन झांकियां निकलने की रात को गंभीर अपराध होने की संभावना बलवती थी। अपराधों की  रोकथाम के लिए कई दिनों पहले से बैठक पर बैठक आयोजित करके तैयारी की जा रही थी। आखिरकार पुलिस एवं नागरिक प्रशासन को अपने प्रयासों में आशातीत सफलता मिली इसके लिए पुलिस और सिविल प्रशासन जनता की ओर से धन्यवाद के पात्र हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 07 सितंबर से 18 सितंबर तक राजनांदगांव जिले के शहर सहित ग्रामींण अंचल में गणेश पर्व पूरे धूमधाम एवं हर्षाेल्लास से मनाया गया।

पुलिस प्रशासन द्वारा तीन माह पहले से ही गणेश समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर तैयारियां शुरू कर दी गई थी। झांकी समितियों व गणमान्य नागरिकों, जन प्रतिनिधियों से झांकियों के रूट तय करने एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के आदेशानुसार डी0जे0 साउण्ड सिस्टम पर पाबंदी लगाने के संबंध में गणेश समितियों से चार दौर में मीटिंग लेकर चर्चा किया गया था। गणेश पर्व विर्सजन झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री संजय अग्रवाल जिला कलेक्टर, श्री मोहित गर्ग पुलिस अधीक्षक द्वारा गणेश समितियों के पदाधिकारियों गणमान्य नागरिको, जनप्रतिनिधियो, मीडिया पत्रकारों एवं व्यवसायियों का मीटिंग लेकर गणेश पर्व के दौरान सहयोग करने एवं डी0जे0 साउण्ड सिस्टम संचालको को माननीय सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने कि अपील की गई थी। गणेश पर्व के दौरान श्री राहुल देव शर्मा, श्री मुकेश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव, श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे दल बल के साथ लगातार पेट्रोलिंग कर गणेश पंडालों वं भीड़भाड़ इलाकों तथा सुनसान इलाकों में पेट्रोलिंग गस्त कर लगातार स्थितियों का जायजा लेते रहे, थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, बागनदी, धुमका, सोमनी, गैंदाटोला, बोरतलाव, पुलिस चोकी चिखली, सुरगी, मोहारा, तुमड़ीबोड़, पुलिस द्वारा लगाातार गस्त, पेट्रोलिंग व पांईट ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात रहकर असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखा गया था। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर गणेश पर्व व विर्सजन झांकी को देखते हुए विगत एक माह से असामाजिक तत्वों, गुण्डा बदमाशो एवं नशेडियो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई। अपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट तथा धारा 170/126, 135 (3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्यवाही जेल भेजा गया। विर्सजन झांकी के दैरान भी चाकु लेकर घुमने वाले असमाजिक तत्वों के लिए भी अलग से टीम तैयार कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिसके चलते गणेश पर्व एवं विर्सजन झांकी के दौरान पूरे राजनांदगांव जिले में किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई। विर्सजन झांकी के दौरान नशे के हालत में किसी भी तरह के अपराध घटित न हो इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नशे पर भी अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया, शहर में संचालित शराब दुकान व बार को विर्सजन झांकी निकलने के दो दिन पूर्व ही बंद करा दिया गया था तथा नशे के कारोबार में सम्मलित लोगों को भी प्रतिबंधित धाराओं में कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया था, जिसका असर विर्सजन झांकी के दिन जन समान्य को देखने को मिला। राजनांदगांव की वर्षाें पुरानी परम्परा गणेश विर्सजन झांकी को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित के निर्देश पर जिले में विगत 15 दिनों मेें आर्म्स एक्ट के तहत 15 लोगों के खिलाफ एवं व्यक्ति के खिलाफ नशीली टेबलेट बेचने के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया।  नशे के विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत 162 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्व कर कार्यवाही किया गया व 08 लोगो के खिलाफ जुआं सट्टा एक्ट के तहत तथा प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत 37 लोगों के विरूद्व धारा 129 बीएनएसएस, धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 112 व्यक्ति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर इस्तगासा पेश किया गया, धारा 3, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत 03 साउण्ड सिस्टम संचालको के विरूद्व कार्यवाही किया गया। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वाले 27 व्यक्तियों के विरूद्व कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments