SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग : गृहमंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थी और पालक

SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग : गृहमंत्री के बंगले के बाहर धरने पर बैठे अभ्यर्थी और पालक

रायपुर  : SI भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थी रिजल्ट जारी करने को लेकर एक बार फिर गृह मंत्री विजय शर्मा के निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. 15 दिनों के भीतर गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा दिए गए आश्वासन के पूरे नहीं होने के कारण एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी और उनके पालक राजधानी रायपुर स्थित गृह मंत्री के निवास के सामने दोपहर से अपनी मांग को लेकर गृह मंत्री से मुलाकात करने इंतजार में बैठे हैं.

इससे पहले परीक्षार्थियों से 4 सितम्बर को गृह मंत्री विजय शर्मा ने मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया था. अभ्यर्थियों ने उम्मीद जताई थी कि परिणाम अब घोषित किए जाएंगे, लेकिन हर बार की तरह मायूसी ही हाथ आई. रिजल्ट जारी नहीं हाेने पर आज फिर गृह मंत्री को उनके वायदे की याद दिलाने परीक्षार्थी उनके राजधानी निवास के बाहर पालकों के साथ चिलचिलाती-कसोटती धूप में दोपहर से बैठे हैं.

एक मां ने कहा – मुझे इच्छा मृत्यु दे दो, बच्चों का दुख अब देखा नहीं जाता

मुझे अब इच्छा मृत्यु दे दो, बच्चों का दुख अब देखा नहीं जाता…ये शब्द हैं उस मां कर, जो पिछले पांच सालों से अपने बेटे के परिणाम का इंतजार कर रही है. उनका कहना है कि सरकार रिजल्ट तो दे नहीं सकती इसलिए अब इक्छा मृत्यु की मांग ही पूरी कर दे. अपनी जमा पूंजी लगाकर पढ़ाया लिखाया, समय दिया. अब जीने की इच्छा नहीं है. सामाजिक, आर्थिक, मानसिक हर प्रताड़ना झेलकर अब जीवन में तंग आ चुके हैं. बच्चों का दुख अब देखा नहीं जाता.

कड़ी धूप से तपते सड़क पर भिलाई से आई 70 साल की बुजुर्ग दादी मां कहती है कि न काम कर सकते न ख़ुद को पाल सकते. अब बुजुर्ग हो चुके हैं. सहारा सिर्फ एक ही है, हमारा पोता, बस सरकार रिजल्ट जारी करे. वहीं अन्य पालकों का कहना है कि यदि सरकार रिजल्ट जारी नहीं कर सकती तो आश्वासन के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है.

कई परीक्षार्थी भूख हड़ताल पर

धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने बताया कि 11 दिनों से 22 अभ्यर्थी भूख हड़ताल पर हैं. कुछ लोग तूता धरना स्थल में धरने पर रहे, जिनकी कमजोरी इतनी है कि आने की स्थिति में ही नहीं है. 2 ऐसे भी अभ्यर्थी रहे, जिनकी अनशन से तबियत खराब होने पर प्रशासन जबरदस्ती इलाज के लिए आपताल ले गए. अभ्यर्थी ने कहा, सरकार सुध लेने के लिए तूता तक नहीं जाती. बात सुनने के लिए मंत्री जी नहीं आए इसलिए माता-पिता के साथ यहां आना पड़ा.

अभियान अनेक पर मांग सिर्फ एक

एसआई भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी लगातार विभिन्न अभियानों के जरिये सरकार से रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ब्लड डोनेट कर, सफ़ाई अभियान, कैंडल मार्च और कुछ अभ्यर्थियों ने मुंडन करा कर रिजल्ट जारी करने की मांग की थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने 90 दिन के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरा करने का आदेश दिया था, जो 9 सितंबर को पूरा हो चुका है. 15 दिनों का आश्वासन भी गृह मंत्री से सभी को मिला, लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में सभी पालकों सहित अभ्यर्थी गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले के बाहर धरने पर बैठे हैं और मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments