राजनांदगांव : तहसील अंतर्गत ग्राम भोथीपार खुर्द धामनसरा में डिजिटल क्राफ्ट सर्वे निजी सर्वेयर गांव गांव गिदवारी अंतर्गत डिजिटल रूप में फसल का सर्वे कर रहा है डिजिटल क्राफ्ट निजी सर्वेयर द्वारा खेतों में लांगीट्यूड लैटिटयूड अपलोड किया जा रहा जिसका निरीक्षण योगेन्द्र दास वैष्णव महामंत्री जिला किसान कांग्रेस ने शत प्रतिशत करने एवं किसान नहीं छुटने बात कही भविष्य में धान बेचने परेशानी सामना न पड़े ग्राम भोथीपार खुर्द धामनसरा में सर्वे के दौरान राजस्व निरीक्षक किशोर कुमार निनावे पटवारी शंकुन्तला वर्मा सरपंच प्रतिनिधि केशव हिरवानी भोथीपार सरपंच लोकेश गंगवीर धामनसरा उपसरपंच कृत लाल पटेल कोटवार किसान मित्र सोमनाथ पटेल सहित किसान उपस्थित थे।



Comments