कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत 12 गांवो का दौरा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, विशेष शिविर आयोजित

कलेक्टर ने नियद नेल्लानार योजना के तहत 12 गांवो का दौरा कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, विशेष शिविर आयोजित


मोहला :  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नक्सल प्रभावित गांवों तक बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी परियोजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गांव योजना) योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही इन गांवों के ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। नियद नेल्लानार योजना तहत कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिले के मानपुर विकासखंड के प्रस्तावित 12 ग्रामों - पीटेमेटा, आमाकोडो, टाटेकसा, मिचगांव, नवागांव, बालेर, अरजगुबला, गट्टेपायली, संबलपुर, पुगदा, गट्टेगहन, बुकमरका का दौरा किया । साथ ही नवागांव, टाटेकसा, पुगदा में विशेष शिविर आयोजित किया गया।  कलेक्टर ने ग्रामवासियों तथा स्कूली बच्चों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने ग्रामवासियों को अधोसंरचना संबंधित कार्य, पंचायत ग्रामीण विकास, राजस्व, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य खाद्य, कृषि संबंधित समस्या, मोबाइल नेटवर्किंग, बैंकिंग सुविधा, पेयजल सुविधा, आधार संबंधित सुविधा के अंतर्गत आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

कलेक्टर श्री जयवर्धन ने ग्रामवासियों को बताया की इन गावों में प्रारंभिक तौर पर बेस लाइन सर्वे कराया जाएगा, जिसके आधार पर सुविधाओं से वंचित व कमियों को पूरा करने हेतु जिला स्तरीय तथा विकासखंड स्तरीय विभाग प्रमुखों के माध्यम से विशेष शिविर लगाकर संपूर्ण ग्रामों को सेच्यूरेट किया जाएगा। इस दौरान परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, सीईओ जनपद पंचायत मानपुर श्री हनीश मोहम्मद, सरपंच, पंच, विकासखंड अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments